Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

पुलिस कमिश्नरेट नहीं, कमीशन का रेट’ भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज

Agra Politics:आगरा जिले की छावनी विधानसभा के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन का रेट है विधायक ने अपनी ही पुलिस पर कई आरोप लगाए विधायक के इस बयान पर सियासत अब गर्माने लगी है

पुलिस कमिश्नरेट नहीं, कमीशन का रेट' भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज
भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज

आगरा- Agra Digital Desk: आगरा जिले की छावनी विधानसभा के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन का रेट है विधायक ने अपनी ही पुलिस पर कई आरोप लगाए विधायक के इस बयान पर सियासत अब गर्माने लगी है। सपा मुखिया ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए करते हुए भाजपा विधायक के बयान को लेकर सीएम योगी को घेरा है

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कम से कम अब तो अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए, क्योंकि अब तो आपके विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि ‘अब क्या इस आलोचना के बाद आप उन पर भी एफआईआर लिखवाएंगे या बुलडोजर का डर दिखलाएंगे। भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गये हैं। कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है

ये लगाए आरोप

छावनी क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन का रेट है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर एसीपी तक मुख्यमंत्री की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगा रहे हैं। भूमाफिया व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे हैं

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!