मथुरा: अगर आप भी मथुरा बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को जा रहे हैं तो वहां दर्शन व्यवस्था में हुए अहम बदलाव के बारे में जान लें बांके बिहारी में हर रोज रिकार्ड लोग दर्शन को पहुंचते हैं इसको देखते हुए हाल ही में ये अहम बैठक पर चर्चा हुई इस बैठक में भीड़ नियंत्रण पर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई तो जानते हैं दर्शन व्यवस्था में क्या हुए हैं बदलाव.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था ठीक करने की कवायद में जुटे अधिकारियों ने बुधवार को मंदिर प्रबंधन, सेवायत और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। मंदिर प्रांगण में वीआइपी कटहरा की व्यवस्था खत्म करने, भीड़ नियंत्रण के लिए कतारबद्ध योजना लागू करने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने मंदिर प्रबंधन से परिसर के अंदर पांच लाइनों में होकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने और रेलिंग लगाने को विशेषज्ञों से राय लेने की सलाह दी।
पर्यटक सुविधा केंद्र में बुधवार शाम डीएम शैलेंद्र कुमार, एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने मंदिर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की तो वीआइपी कटहरा हटाने और वीआइपी व्यवस्था खत्म करने पर एक राय बनती दिखी। इसके लिए अधिकारियों ने अदालत से अपील करके व्यवस्था खत्म करने का भरोसा दिया। उनका मानना है कि वीआइपी कटहरे में सौ रुपये की रसीद कटवाकर हर कोई दर्शन करना चाहता है, इससे व्यवस्था बिगड़ती है। डीएम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर की गई व्यवस्था का हवाला देकर प्रबंधक मुनीश शर्मा को इसी तरह व्यवस्था करने की सलाह दी।
इसके लिए भीड़ नियंत्रण विशेषज्ञ के साथ सिविल इंजीनियरों की टीम को बुलाकर सर्वे करवाकर योजना बनाने की बात कही। कहा मंदिर के अंदर रेलिंग लगाकर पांच कतारें बनाई जाएं, ताकि श्रद्धालुओं का ठहराव न हो। इस पर मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा मंदिर में रेलिंग व्यवस्था हाई कोर्ट के निर्देश पर बंद है।
अधिकारियों ने कहा पहले हम सर्वे करवाकर आपस में आम राय बनाकर हाई कोर्ट में रखेंगे तो उम्मीद है कि हाई कोर्ट भी व्यवस्था बहाली पर अपनी राय देगी। बैठक में भोग प्रसाद व माला की व्यवस्था में बदलाव कर मंदिर की ओर से ही भोग की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। कहा गया पर्ची कटवाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाए। इसके लिए मंदिर के आसपास की दुकानों का भी उपयोग हो सकेगा।
बैठक में पंडा सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर गौतम ने शहर में ई-रिक्शा संचालन में सुधार के साथ दूसरे मंदिरों तक श्रद्धालुओं का पहुंच बनाने की सलाह दी। एसपी सिटी डा. अरङ्क्षवद कुमार, सीओ संदीप, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा, उमेश सारस्वत, मंदिर सेवायत प्रह्लादवल्लभ गोस्वामी, भिक्की गोस्वामी, धर्मेंद्र गौतम लीला, राजेश किशोर गोस्वामी, सुभाष पहलवान लाला, विवेक गौतम मौजूद रहे।
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!