Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

मेरे बाद किसको सताओगे स्टेटस किया अपलोड और दे दी जान

Agra News: मेरे बाद किसको सताओगे स्टेटस पर ये लाइन लिख कर आगरा में युवक ने जान दे दी मरने से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए पहले कीटनाशक दवा पीने के वीडियो भेजा.

दिव्यांश की फाइल फ़ोटो

आगरा: मेरे बाद किसको सताओगे स्टेटस पर ये लाइन लिख कर आगरा में युवक ने जान दे दी मरने से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए पहले कीटनाशक दवा पीने के वीडियो भेजे फ़ी फांसी के फंदे के वीडियो भेजे लेकिन प्रेमिका नहीं मानी इतने के बाद भी उल्टे जवाव देती रही युवक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

ट्रांस यमुना क्षेत्र में आज एक युवक ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. वह शादीशुदा प्रेमिका से प्यार करता था लेकिन युवक की प्रेमिका उससे नाराज हो गई थी. उसने कई बार प्रेमिका को मनाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मानी. इससे परेशान हो कर युवक ने पहले मच्छर मारने वाला स्प्रे पीया और फिर इसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले युवक ने स्प्रे कटोरी में डालते समय और फंदा दिखाते हुए वीडियो बनाया और उसे प्रेमिका के पास इंस्टाग्राम पर भेज दिया. युवक ने स्टेटस पर अपनी आखिरी पोस्ट भी डाली​ जिस पर लिखा था​ कि मेरे बाद किसको सताओगे…

यह भी पढ़ें- आधी रात, सुनसान रोड, तेजतर्रार महिला ACP ने मांगी ऑटो से लिफ्ट फिर जो हुआ…

हरीश कुमार उर्फ रवि ताजमहल की पार्किंग में काम करते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। भाई ब्रज गोपाल ने बताया कि छह माह पूर्व घर के सामने किराए पर रहने आई महिला से उनके प्रेम संबंध हो गए। तीन माह पूर्व जानकारी होने पर परिवार ने हंगामा किया था। इसके बाद भी महिला भाई से संबंध रखे हुई थी। शुक्रवार को भाई की पत्नी मायके गई थी। शाम को हरीश ने महिला को दो युवकों के साथ देख लिया। इसके बाद रात में महिला से चैटिंग करते समय झगड़ा हुआ.

युवक की फोन की चैटिंग के अनुसार हरीश ने अपना प्रेम साबित करने के लिए महिला से कीटनाशक पी लेने को कहा। महिला ने लिख दिया- जो करना है वो करो। भाई ने कीटनाशक पीते हुए वीडियो बनाकर भेजा। इसके बाद भी महिला की तरफ से उल्टा जवाब देने पर दुपट्टे का फंदा बनाने का वीडियो भेजा। महिला तब भी उल्टे जवाब देती रही। इसके बाद दो बजे रात के लगभग हरीश ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!