New Year Plan: अक्सर लोग नए साल पर अपने आराध्य के दर्शन करते हैं. यही वजह है कि अक्सर नए साल पर देश भर के मंदिरों में भारी भीड़ रहती है. लोगों का ऐसा मानना है कि इससे वे अपने नए साल की बेहतर शुरुआत कर सकते हैं बात अगर कान्हा की नगरी वृंदावन की करें तो यहां भारी संख्या में लोगों का हुजूम इस दौरान उमड़ता है इसके लिए पुलिस की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाती है.
वर्ष के अंतिम दिनों में देश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु निजी वाहनों से वृंदावन आ रहे हैं. ऐसे में शहर में यातायात की स्थिति बिगड़ गई है. सड़क किनारे कहीं भी श्रद्धालु अपने वाहनों को खड़ाकर दर्शन को चले जाते हैं. राह में दूसरे वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Agra Metro: नए साल पर मेट्रो देने जा रही ये बड़ी सौगात, कर दिया ऐलान
मथुरा व छटीकरा मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार लगी है, तो शहर के अंदर भी घंटों वाहनों जाम में जूझकर राहगीर रास्ता तय कर रहे हैं. भीड़ का लाभ उठाने को आसपास के शहरों व जिले से ई-रिक्शा वालों ने भी वृंदावन में डेरा डाल लिया है. ऐसे में गलियों और मंदिरों के आसपास ई-रिक्शा का जाल पैदल राहगीरों की मुश्किल बढ़ा रहा है.
ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में मंदिरों के दर्शन को श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शहर के नाकों पर श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किग में खड़ा कराया जा रहा है. बावजूद इसके हजारों वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इनमें छोटे चार पहिया वाहन तो शामिल हैं. बड़ी पर्यटक बसों की भी संख्या कम नहीं है.
मथुरा मार्ग पर अटल्ला चुंगी से लेकर मिर्जापुर वाली धर्मशाला, अंबेडकर पार्क, बस अड्डा से नगर निगम चौराहा तक सुबह से शाम तक वाहनों का जाम लगा रहता है. शहर के अंदर रंगजी मंदिर, राधारमण मंदिर, गोपीनाथ बाजार, पत्थरपुरा, बनखंडी, लोई बाजार, अनाजमंडी, गौतमपाड़ा में छोटे चार पहिया वाहन पहुंच रहे हैं. इन रास्तों में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या भी यातायात व्यवस्था को चौपट कर रही है.
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Leave a Reply