आइए, जुड़िए Rashtrapath के साथ!
पत्रकारिता में लंबा अनुभव रखने वाले देश के अलग अलग संजीदा पत्रकार इस डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म की टीम में शामिल है. हमारा डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म Rashtrapath आपको हर पल की जानकारी देगा. हमारी डिजिटल टीम के लोगों खबरों की बाजीगरी आती है. यहां आपको वो देखने को और पढ़ने को मिलेगा जिसे आप ढूंढते हो. यहां खबरों पर नमक मिर्च लगाकर पेश नहीं किया जाएगा बल्कि हम आपको सब कुछ वैसे ही पेश करेंगे जो सच है.
Rashtrapath पर आपको कई अनुभवी पत्रकारों की खबरें उनके ओपिनियन पढ़ने को मिलेंगे, जिनके पास पत्रकारिता में कई दशकों का अनुभव है खोजी पत्रकार अंकित शुक्ला ने कई स्टिंग ऑपरेशन किए हैं इसके अलावा इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी से कई अहम खुलासे भी किए हैं. डिजिटल पर भी इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। अंकित शुक्ला पिछले दो सालों से जागरण ग्रुप के साथ जुड़े हुए है.
तीन साल तक डिजिटल पत्रकारिता के लिए समर्पित रही पत्रकार काजोल गुप्ता को डिजिटल पत्रकारिता का अच्छा अनुभव है. उन्होंने अब तक कई संस्थानों में अपनी सेवा दी है. अभी काजोल गुप्ता जी मीडिया ग्रुप के साथ जुड़ी हुई है.
इसके अलावा डिजिटल से अमन वर्मा जो कि इंटरनेट की दुनिया के खिलाड़ी माने जाते हैं हमारे साथ जुड़े हुए हैं.
एक टीम के रूप में बात की जाए तो अलग-अलग क्षेत्रों के दक्ष करीब दो दर्जन से अधिक लोग हमसे जुड़े हुए हैं जिनकी हर जगह भूमिका है.
यहां Rashtrapath पर मौजूद पूरी डिजिटल की टीम आपको खबरों से अप टू डेट रखेंगी. ताजा-ताजा खबरें आपके पास पहुंचाएंगी. हमारी कोशिश रहेगी कि खबर आप तक सबसे पहले और एक अलग अंदाज में पहुंचे.
LIABILITY DISCLAIMER:
The owners reserve the right to any corrections that may be needed to be made. Please write to us on our official email (verma.aman8121@gmail.com) in case of any errors.