Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

आधी रात, सुनसान रोड, तेजतर्रार महिला ACP ने मांगी ऑटो से लिफ्ट फिर जो हुआ…

ACP: एसीपी सुकन्या शर्मा जब से आगरा में आई है महिला सुरक्षा के लिए एक के बाद एक कई काम किए हैं. जिनसे उनकी छवि बेहद ही निडर और साहसिक महिला एसीपी के रूप में बन गई है.

सिविल ड्रेस में ऑटो में बैठी ACP सुकन्या शर्मा

आगरा: ACP Sukanya Sharma: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज तर्रार महिला ACP की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है. हम बात कर रहे हैं शहर में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसीपी अधिकारी डॉ सुकन्या शर्मा की जिन्होंने इस बार कुछ ऐसा किया कि देखने वालों के होश उड़ गए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.

एसीपी सुकन्या शर्मा जब से आगरा में आई है महिला सुरक्षा के लिए एक के बाद एक कई काम किए हैं. जिनसे उनकी छवि बेहद ही निडर और साहसिक महिला एसीपी के रूप में बन गई है. महिला सुरक्षा का जायजा लेने लिए एसीपी सुकन्या शर्मा देर रात सादा कपड़ों में सड़कों पर निकलीं. इस दौरान उन्होंने एक के बाद कई ऑटो चालकों से लिफ्ट मांगी और महिला सुरक्षा का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नरेट नहीं, कमीशन का रेट’ भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज

एक ऐसा समय था जब सुकन्या शर्मा पुलिस वालों को देख कर डर जाती थी. जिसके बाद सुकन्या शर्मा ने अपने डर पर जीत पाई और DSP बनकर पुलिस की वर्दी पहनी. अब सुकन्या अपराधियों के होश उड़ाती हैं. अब लेडी सिंघम के नाम से आगरा में फेमस है. अब सुकन्या शर्मा की कहानी महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बन रही हैं. अब महिलाएं सुकन्या शर्मा की तरह बनना चाहती है.

बता दें कि एसीपी सुकन्या शर्मा की पहली तैनाती बतौर ट्रेनी आगरा के छत्ता थाने में हुई थी. CO के पद पर रहकर उन्होंने एक साल तक चार्ज संभाला. इस एक साल में उन्होंने पुलिस के सिस्टम को अच्छे से करीब से देखा हर एक चीज समझी. एक साल बाद सुकन्या की तैनाती आगरा के व्यस्ततम थाना कोतवाली में हुई. अब यह महिलाएं कमांडो ट्रेनिंग पाकर खतरनाक अपराधियों के छक्के छुड़ाती हैं.

नवरात्रों को देखते हुए महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. इसको लेकर रात को शहर के ऐसे पॉइंट्स का जायजा लिया गया. यहां पर ब्लैक स्पॉट बने हैं इमरजेंसी सेवा 112 को चेक कर रिस्पांस टाइम भी देखा जो बेहतर रहा एक सेकेंड जल्दी पहुंची.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!