Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

Ram Barat 2024: छतों पर तैनात रहेंगे कमांडो, ड्रोन से की जाएगी निगरानी, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

Ram Barat 2024: ऐतिहासिक राम बारात आज निकाली जाएगी आगरा पुलिस ने इसके लिए खास सुरक्षा व्यवस्था का प्लान बनाया है. बारात के दौरान निकलने वाली झांकियां सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रहेगी मार्ग पर घरों और प्रतिष्ठानों की छतों पर पुलिस तैनात रहेगी।

ऐतिहासिक राम बारात
ऐतिहासिक राम बारात

आगराः Ram Barat 2024: ऐतिहासिक राम बारात आज निकाली जाएगी आगरा पुलिस ने इसके लिए खास सुरक्षा व्यवस्था का प्लान बनाया है. बारात के दौरान निकलने वाली झांकियां सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रहेगी मार्ग पर घरों और प्रतिष्ठानों की छतों पर पुलिस तैनात रहेगी। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। बम निरोधक दस्तों को भी लगाया गया है। मार्ग को 4 जोन में बांटा है। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। पीएसी और आरएएफ भी रहेगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स रहेगा। दो मोबाइल टीम और दो स्टेटिक टीम बनाई हैं। 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

इस तरह का होगा सुरक्षा घेरा
8 एएसपी, 12 सीओ, 600 सिपाही, 100 एसआई, 10 कंपनी पीएसी रघुवर की बारात की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे राम बारात मार्ग को 4 जोन, 10 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में बांटा गया है। बेलागंज, दरेसी, धूलियागंज, फव्वारा, सेब का बाजार, घटिया आजम खां, हाथी घाट की तरफ अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। 120 झांकियां निकाली जाएगी। 10-10 झांकियों के हिसाब से 1-1 सेक्टर बांटकर सुरक्षा लगाई गई है। इनके चारों तरफ फोर्स रहेगी। एक सेक्टर में 1 एसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर, 25 सिपाही और 1 प्लाटून पीएसी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Agra News: इंटरप्रिटेशन सेंटर में मिलेगा फतेहपुर सीकरी का इतिहास, अकबर के समय में ढाले जाते थे सोने-चांदी के सिक्के

कड़ा होगा स्वरूपों का घेरा
रघुवर के स्वरूपों का सुरक्षा घेरा और भी कड़ा रहेगा। इसके लिए मोबाइल टीमें बनाई गई हैं जो लोगों को लोगों को स्वरूपों के पास अनावश्यक रूप से जाने से रोकेगी। राम बारात मार्ग का पहला जोन मनकामेश्वर मंदिर से बेलनगंज तक, दूसरा बेलनगंज से घटिया आजम खां तक, तीसरा घटिया से मनकामेश्वर मंदिर तक रहेगा। चाैथा जोन स्वरूप के जनकपुरी कोठी मीना बाजार तक गाड़ी से जाने वाले मार्ग को बनाया गया है। 19 स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई हैं। 100 पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। वह भीड़ में शामिल होंगे। राम बारात निकलने से पहले पूरे मार्ग को बम निरोधक दस्ता चेक करेगा इस तरह ऐतिहासिक राम बारात की सुरक्षा का घेरा बनाया जाएगा

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नरेट नहीं, कमीशन का रेट’ भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!