Agra News: आगरा के एक सामान्य परिवार की लड़की ने ऐसा काम कर दिया कि पूरा गांव खुशी से झूम उठा आगरा के एक छोटे से गांव की रहने वाली सामान्य परिवार की लड़की ने दुबई में आयोजित बींसवी अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट में कांस्य पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया।
मेहनत से हासिल किया मुकाम
दुबई में 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चले बीसवें अंतरराष्ट्रीय पेंचक शिलॉट प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेलने गयी आरती शुक्ला नगला मोहरे के किसान गजेंद्र शुक्ला की बेटी हैं आरती ने बेहद ही कठिन संघर्ष के दम पर कांस्य पदक जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है।
किसान गजेन्द्र शुक्ला व उमा शुक्ला की तीन भाई बहिनों में सबसे छोटी बेटी आरती शुक्ला इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद से ही पंजाब में रहकर ओलम्पिक गेम्स की तैयारी कर रही थी। कई बार नेशनल खेलने के बाद आरती ने इस बार भारत का नाम रोशन किया है। आरती के पदक जीतने के पहली बार गांव आगमन पर पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ आरती का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- New Year Plan: नए साल पर बना है वृंदावन का प्लान तो इस मुसीबत में फंस सकते हैं आप
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Leave a Reply