Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

Agra News: निगम ने कर दिया ऐसा काम, लापरवाही से चली गई युवक की जान.

Agra News: निगम ने कर दिया ऐसा काम, लापरवाही से चली गई युवक की जान.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक किसी काम से एक्टिवा पर जा रहा था अचानक एक्टिवा सड़क पर खुले पड़े मैनहोल में चली गई हादसे में युवक की एक्टिवा का अगला हिस्सा मैनहोल में चला गया युवक के सर गंभीर चोट लगी राहगीरों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई

ये थी घटना
मंगलवार देर रात करीब 8 बजे प्रकाश नगर निवासी राजेश एक्टिवा से किसी काम से जा रहे थे शंकर गढ़ की पुलिया के पास सड़क पर खुले मैनहोल में उनकी एक्टिवा चली गई इसके बाद से टकराया और सर में गंभीर चोट लग गई राहगीरों ने उनको अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई स्थानीय लोगों ने बताया मैनहोल काफी लंबे समय से खुला पड़ा था नगर निगम को कई बार इसकी शिकायत की लेकिन इसको बंद नहीं किया गया और हादसा हो गया अगर नगर निगम इसको बंद कर देता तो ये सड़क हादसा नहीं होता.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!