Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

Ayodhya Ram Mandir: एक साल बाद फिर पूरे विश्व की निगाहें अयोध्या राम मंदिर पर…

Ayodhya ram mandir

अयोध्या: Ayodhya Ram Mandir: प्रभु श्री राम नगरी अयोध्या में 1 साल बाद फिर से पूरे विश्व की निगाहें राम मंदिर पर फिर से टिकी हुई है. प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव को मनाने की तैयारी जोरों पर है. 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने को है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya: अयोध्या जाने का बना रहे है प्लान तो आपके लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, फटाफट जानें

हिंदी तिथि के अनुसार रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में 11 से 13 जनवरी तक मनाया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जो साधु-संत नहीं शामिल हो पाए थे. वह प्रतिष्ठा द्वादशी 11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जिसकी रूपरेखा राम मंदिर ट्रस्ट बना रही है और इस बीच अयोध्या में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा. फिर से वही त्रेता की अयोध्या दिखाई पड़ेगी. जिसमें भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत का अद्भुत संगम एक साथ देखने को मिलेगा साथ ही भोपाल के वाद्य यंत्रों के माध्यम से राम धुन का कीर्तन किया जाएगा.

इसी के साथ 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक सुंदरकांड का पाठ, राम रक्षा स्त्रोत बीज मंत्र के अलावा ऋग्वेद-यजुर्वेद के पारायण के साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भजन से राग सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सितार और वायलिन की जुगलबंदी होगी. 12 जनवरी को लोक गायिका शैलेश श्रीवास्तव सोहर की प्रस्तुति देंगी.

वार्षिक उत्सव के पहले दिन सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इसी दिन सोनू निगम, शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी द्वारा गाए गए भजन का भी विमोचन किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव ऐतिहासिक होने वाला है. श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियां में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. एक बार फिर अयोध्या में त्रेता की झलक दिखेगी.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!