Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

UP News: गोदाम में रखा था परचून का सामान, हुआ कुछ ऐसा, बुलाना पड़ा बुलडोजर, तोड़नी पड़ी दीवार

UP News: गोदाम में रखा था परचून का सामान, फिर हुआ कुछ ऐसा, बुलाना पड़ गया बुलडोजर, तोड़नी पड़ गई दीवार.

Agra News: यूपी के आगरा में गुरुवार सुबह एक ऐसा वाकया हो गया जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया घटना के बाद लोगों की संबंधित विभाग के लोगों से झड़प भी हो गई.

ये था मामला

आगरा से सटे खेरागढ़ में कागरोल रोड पर परचून व्यापारी का गोदाम है जहां गुरुवार तड़के आग लग गई बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग लगने से व्यापारियों में अफरातफरी मच गई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर खाक हो गया आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड भी काफी देरी से पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड लोगों की हुई बहस

आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी आरोप है कि लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड काफी देरी से आई इसके बाद लोगों से फायर कर्मियों की बहस भी हुई आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर पहुंचने तक गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

छत गिरी, जेसीबी से तोड़ी दीवार

-आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के दौरान गोदाम की छत गिर गई, गनीमत रही कि फायरब्रिगेड कर्मी बच गए. आग बुझाने के लिए जेसीबी से पीछे की दीवार तोड़ी गई। आग का विकराल रूप देखकर आसपास के दुकानदार भी परेशान दिखे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।