Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

HMPV: अंकल लॉकडाउन लग रहा है क्या…

HMPV: अंकल लॉकडाउन लग रहा है क्या…

HMPV Virus

HMPV: देश भर में एचएमपीवी के करीब 11 केस अब तक आए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को अलग अलग निर्देश दिए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी एहतियातन अपनी तैयारियां कर रहा है. यूपी के आगरा में भी इसके इसके लिए व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. शहर में एयरपोर्ट पर लोगों की स्क्रीनिंग के आदेश भी दिए गए हैं. इस सब के बीच शहर के बच्चों में इस वायरस के प्रभाव के लिए लॉकडाउन का डर सता रहा है. कोरोना को जिन बच्चों ने देखा है वे इस तरह के सवाल अपने परिजनों से कर रहे हैं

इसलिए सता रहा डर
करीब पांच साल पहले जब कोविड की पहली वेव का प्रकोप था. तब सरकार ने कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज बंद रहे थे. ऑफिसेस में सन्नाटा पसर गया था. सड़कों पर चारों तरफ पहरा था. तकरीबन 40 दिन तक देश भर में लॉकडाउन रहा था. वर्क फ्राम होम का कॉन्सेप्ट भी इसी दौरान चलन में आया. एचएमपीवी भी संक्रमण से फैलता है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस वायरस के कारण एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. सिम्पटम्स और बढ़ते केसेस से डर का माहौल है और सवाल भी कई हैं.

HMPV

पास्ट मेंटल सेट की वजह से हो रहा ऐसा
मनोचिकित्सक पूनम तिवारी बताती हैं कि. ऐसे बच्चे जिन्होंने पिछली बार लॉकडाउन का दौर देखा था उनका मेंटल सेट किसी भी संक्रामक बीमारी को लेकर ये सोच है. कि ऐसी कोई भी बीमारी आती है तो उसके लिए लॉकडाउन की एकमात्र प्रभावी उपाय है. इसके अलावा जिन घरों में टीवी अधिक चल रही है. टीवी पर इसी के बारे में चल रहा है वहां बच्चे इस तरह का रिएक्ट करते हैं. बच्चों को रील्स से बचाएं क्योंकि कुछ सोशल मीडिया इंफ्ल्युएशर सिर्फ रीच पाने के लिए ऐसी रील्स बनाते हैं. बच्चों पर इस बात का प्रभाव पड़ता है इसलिए बच्चों को ऐसी बीमारी के सच को बताएं. न कि उनके सामने इस तरह की चर्चाएं करें.

यह भी पढ़ें- HMPV: खतरनाक नहीं है एचएमपीवी, जागरूकता से पाया जा सकता है काबू

बच्चों को इस तरह करें अवेयर-
-बच्चा अगर इस तरह की रील्स देखता है उसको मना करें
-किसी भी बीमारी का इस तरह का हाइपर डिस्कशन न करें
-बच्चों को बीमारी के नाम पर डराएं नहीं
-बच्चों के ऐसे प्रश्न का सलीके से आंसर दें भटकाएं नहीं
-बच्चों के सामने टीवी पर इस तरह की डिबेट न चलाएं
-बच्चों को तकनीकि तरीके से समझाएं

अगर आपका बच्चा एचएमपीवी से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछ रहा है तो उसके सवाल का टेक्निकली सही से आंसर करें. लॉकडाउन की पास्ट हिस्ट्री के कारण बच्चों का मेंटल सेट ऐसा हुआ है. (डॉ पूनम तिवारी मनोचिकित्सक)