सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए यह एग्जाम 4 अप्रैल 2025 तक होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। दोनों कक्षाओं के लिए करीब 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
CBSE Board Exam 2025:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल यानी कि 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। इसी क्रम में नीचे परीक्षा से जुड़े कुछ अहम नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनको फॉलो करना स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक होगा। साथ ही इन चीजों की डिटेल्स भी देंगे, जिनको परीक्षा में लाने की अनमुति दी गई है।
आइए डालते हैं एक नजर।
1- बोर्ड परीक्षार्थियों को एग्जाम एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पर एंट्री करनी होगी। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2- रेग्यूलर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी लेकर जानी होगी। प्राइवेट स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी और प्रवेश पत्र लेकर पहुंचना होगा।
3-स्टेशनरी आइटम्स में स्टूडेंट्स ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इन्क /बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र सहित अन्य लेकर जा सकते हैं।
4- पारदर्शी पानी की बोतल, एनालॉग घड़ी , मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जा सकते हैं
5-Dyscalculia से पीड़ित छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
CBSE Board Exam 2025: इन चीजों को लाने पर होगी सख्त मनाही
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, स्मार्टवॉच और कैमरे सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर सख्त मनाही है। इसके साथ ही, स्टडी मैटेरियल, नोट्स पर्स, हैंडबैग, चश्मा, पाउच, या फिर कोई खाने की वस्तु खुली या पैक की हुई (डायबिटीज) को छोड़कर ला सकते हैं।
CBSE Board Exam 2025: अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस जारी करते वक्त यह भी कहा है कि, छात्र-छात्राएं और अभिभावक सभी अफवाहों से दूर रहें। साथ ही, अगर कोई भी परीक्षार्थी इसमें संलिप्त् पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, रेग्यूलर स्टूडेंट्स को एग्जाम में यूनिफॉर्म पहनकर आना होगा। वहीं, प्राइवेट छात्र-छात्राओं को हल्के एवं लाइट कलर के कपड़े पहनकर सेंटर पर पहुंचना होगा। बता दें कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 04 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं 10वीं के एग्जाम मार्च में खत्म हो जाएंगे। इसके बाद कांपियों की जांच शुरू होगी।
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!