Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

Internet Shutdown: अगर पूरी दुनिया में एक दिन के लिए इंटरनेट बंद हो गया तो क्या होगा?

Internet Shutdown
Internet Shutdown

Internet Shutdown: आज की इस भागती दौरती ज़िन्दगी में हम सुबह का नास्ता, दिन का खाना हसना बोलना भले ही भूल जाए। लेकिन पॉकेट में स्मार्ट फ़ोन रखना कभी भी नहीं भूल सकते है। जैसे ही आँख खुलती है तो सबसे पहले हाथ में फ़ोन होता है। औऱ जब वही अचानक से डाटा ख़त्म हो जाता है तो मानो जान हथेली पर आ जाती है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिना मोबाइल और इंटरनेट के नहीं रह सकता है। इसके बिना मानो जीवन अधूरा रहा जाएगा।

अब तो इंटरनेट एक आम आदमी के लिए उसकी आर्थिक ज़रूरत बन गई है। छोटी से लेकर बड़ी चीज़ हर कुछ इंटरनेट पर मौजूद है। फॉर्म भरने से लेकर मार्केटिंग तक ऑनलाइन हो चुका है। लेकिन इंटरनेट से दूर रहने पर इसका जीवन पर क्या असर होगा। सबको पता है कि आज का दौर इंटरनेट का है। इसलिए ये सवाल अधिक महत्वपूर्ण है कि क्या होगा अगर इंटरनेट को एक दिन के लिए बंद कर दिया जाए। या इंटरनेट किसी वजह से रुक जाए। आपको बता दे कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किए जाने पर अर्थव्यवस्था, सफ़र, कारोबार, कंपनी और मनोविज्ञान आदि पर असर होता है। या यु कहूं इंटरनेट को अगर कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए तो इसका असर हमारी उम्मीदों पर होगा।

जी हां…. साल 1995 में एक परसेंट से भी कम लोग ऑनलाइन हुआ करते थे। पश्चिमी देशों में इसका अधिक प्रयोग होता था। तब इंटरनेट को लेकर लोगों में एक उत्सुकता हुआ करती थी। लेकिन आज 20 साल बाद साढ़े तीन अरब से अधिक लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन है। या यूं कहा जा सकता है कि, धरती की आधी आबादी ऑनलाइन हो चुकी है। ये संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। तो वही हर एक पल में 10 लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं।

एक रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में 73 प्रतिशत लोग कम से कम रोज़ ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट को देश के भीतर और दो देशों के बीच भी कई तरीकों से बाधित किया जा सकता है। आपको बता दे साइबर हमला इंटरनेट का प्रयोग करने वालों के लिए एक बड़ा खतरा है। वही ग़लत मकसद से काम करने वाले हैकर इंटरनेट यूजर्स को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसमें इंटरनेट एक्सेस से लेकर निजी जानकारियों को चुराए जाने का खतरा शामिल होता है।

अगर दो महादेशों के बीच डीप-सी केबल को काट दिया जाए तो इंटरनेट ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ता है। जो देश जितना ही विकसित और बड़ा होता है, वहां पर इंटरनेट को पूरी तरह बंद करना उतना ही मुश्किल हो जाता है। क्योंकि देश के भीतर और बाहर भी नेटवर्क के कई कनेक्शन होते हैं। इंटरनेट कई तरीकों से बाधित होता है और इसे कुछ समय के लिए बंद किए जाने का अर्थव्यवस्था, सफ़र, कारोबार, कंपनी और मनोविज्ञान आदि पर असर होता है. इंटरनेट को अगर कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए तो इसका असर हमारी उम्मीदों से परे होगा.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!