Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद अब कौशांबी पुलिस अलर्ट हो गई है. कौशांबी पुलिस बॉर्डर से सटे इलाको में वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस के जवान साधु का वेश धारण करके भी आतंकियों पर नजर रख रहें है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी साधु, अघोरी का वेश धर के मेले में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस उनसे अब बहुरूपिया बनकर निपटने की तैयारी कर ली है. खुफिया एजेंसी ने पखवाड़े भर पहले अपनी रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को भेजी थी. इसमें यह भी दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं.

उन्होंने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव करने का काम भी शुरू कर दिया है. ऐसे ही कुछ इनपुट आईबी की रिपोर्ट में भी दिए गए हैं. इसी के बाद प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले को अलर्ट किया गया है. जिले की सभी सीमाओं पर मोर्चा बना दिया गया है. धाता-पइंसा बॉर्डर, कनवर बॉर्डर, लेहदरी बॉर्डर, शाहजहांपुर बॉर्डर, संदीपन घाट नया थाना के पास, महेवा घाट पुल, नारा, कसेंदा, पूरामुफ्ती आदि स्थानों पर मोर्चा बनाने के साथ फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
वहीं आने-जाने वाले सभी वाहनों व व्यक्तियों की सघन तलाशी कराई जा रही है. बिना चेकिंग किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सभी संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे फोर्स अलर्ट है. सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस के जवान सादी वर्दी में संदिग्धों की निगरानी करने के लिए लगा दिए गए हैं. जहां पर कल्पवासियों व साधुओं की भीड़ का ठहराव होगा. वहां कोई संदिग्ध वेश धारण कर न छिपे, इसकी निगहबानी जवान गेरुआ वस्त्र धारण करके करेंगे.