MPPSC: Dance video of a woman who became an officer from disabled quota goes viral, allegations of rigging are not there…
MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवार आयोग की भर्ती 2022 में दिव्यांग कोटे से हुए चयन को लेकर गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं, नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि सोशल मीडिया पर चयनित अधिकारी प्रियंका कदम के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनका चयन अस्थिबाधित दिव्यांग कोटा से हुआ था. प्रियंका का दावा है कि कि उनकी हड्डी खराब है और सर्जरी के बाद पैरों में रॉड डाली गई है.
कहीं धांधली तो नहीं है
क्या मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में धांधली हो रही है? यह आरोप नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन लगा रहा है. एमपी भर्ती में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्रमुख्यमंत्री तक की गई है. आरोप है कि दिव्यांग कोटे से भर्ती में खेल हुआ है जिनका चयन हड्डी से जुड़े रोग में दिव्यांग कोटे से हुआ है उनके डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
आबकारी अधिकारी है प्रियंका
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि MPPSC की साल 2022 की भर्ती में प्रियंका कदम का चयन धांधली से हुआ है. दरअसल, एमपीपीएसी भर्ती 2022 में प्रियंका कदम का चयन दिव्यांग कोटे से हुआ था और वे फिलहाल जिला आबकारी अधिकारी हैं. लेकिन हाल ही में उनके डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अस्थिबाधित दिव्यांग कोटा फिर डांस कैसे कर लेती हैं अधिकारी?
अस्थिबाधित दिव्यांग कोटे से मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी का पद पाने वाली प्रियंका कदम एक वीडियो में ढोल की थाप पर अच्छे से डांस मूव करती नजर आ यह केवल अकेला ऐसा वीडियो नहीं है. एक वीडियो में वे डीजे के फ्लोर पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं एक वीडियो में अच्छे से दौड़ती-भागती दिख रही हैं.
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!