Sant Premanand Maharaj: पीले कपड़े पहने बाबा जो कि अक्सर आपको हर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिख जाएंगे. प्रेमानन्द जी महाराज ने अपने भक्तों को कड़ी नसीहत दे डाली है. दरसल नए साल पर देश भर से वृंदावन में डेरा डाला हुआ था सुबह के समय महाराज जी के दर्शन के समय भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसी दौरान नजदीक से फोटो लेने के लिए भीड़ में आपाधापी शुरू हो गई. उनके शिष्य और पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे बाबा को आश्रम पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- Ayodhya: अयोध्या जाने का बना रहे है प्लान तो आपके लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, फटाफट जानें
भक्तों के लिए जारी की चेतावनी
इस पर संत प्रेमानंद ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि इस तरह की उदंडता अगर पुन: देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे. अगर ऐसा फिर हुआ तो न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे. संत प्रेमानंद ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने की अपील की है. इस तरह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

फिर नहीं दिखे ऐसा दोबारा
वीडियो में प्रेमानंद जी कह रहे हैं कि भाई मुझे नाटक नहीं चाहिए, किसी भी समय धोखा हो सकता है। किडनी दोनों फेल हैं। ये भगवत कृपा से चल रहा है। आप लाभ ले लो, ये उदंडता मुझे अच्छी नहीं लगी। ये धक्का-मुक्की, रौंदते हुए भागना, आपको वीडियो बनाना है, दौड़ रहे हैं मोबाइल लेकर, जीवन का मंगल करना है या उदंडता करनी है, अवसर है लाभ ले लो। ये जो आज हमने उदंडता देखी, दोबारा ऐसा नहीं देखना चाहते। अगर ऐसा हुआ तो वो कठोर कदम उठाया जाएगा, जिसमें आप देखना और सुनने, दोनों से वंचित रह जाएंगे।
यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!