Save 20% off! Join our newsletter and get 20% off right away!

Taj Mahal Facts: ताजमहल से जुड़ी 5 ऐसी अफवाह, जिन्हें दुनिया मानती है सच!

Taj Mahal Facts: हर कोई चाहता है कि वह एक बार ताजमहल जरूर देखे, इस महल को शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनाया था।

myths about tajmahal

Taj Mahal Facts: दुनिया के सात अजूबों की बात सुनते ही सबसे पहले मोहब्बत की निशानी ताजमहल का चित्र याद आ जाता है। हर कोई चाहता है कि वह एक बार ताजमहल जरूर देखे, इस महल को शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनाया था। इसे देखने के लिए हर साल दुनियाभर से लाखों की संख्या में लोग भारत आते हैं। सूरज की रोशनी हो या फिर चांद की चांदनी, ताजमहल हर रोशनी में अलग रंग के साथ खुबसूरत दिखता है। तो आज मैं आपको उसी मोहब्बत की निशानी ताजमहल से जुड़े कुछ ऐसे सच बताती हूं, जिसको लेकर तरह- तरह की अफवाएं उड़ती रहती है। तो क्या आप भी उन अफवाहों को सच मानते है? आइए जानते हैं-

पहली अफवाह ये है कि ताजमहल बनाने वालों के हाथ शाहजहां ने कटवा दिए थे और कुछ लोग इसे सच भी मानते है लेकिन शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ नहीं कटवाए थे. इतिहासकारों के मुताबिक, शाहजहां ने मजदूरों को जिंदगी भर की पगार देकर उन्हें आजीवन काम ना करने का वादा करवाया था।

दूसरी अफवाह ये है कि ताजमहल एक शिव मंदिर है. इसे राजपूत राजा ने बनवाया था। किंतु एक सर्वे के मुताबिक, ताजमहल में शिव मंदिर होने के कोई सबूत नहीं है. शाहजहां द्वारा इसके निर्माण की बातें ही इतिहास के पन्नों में दर्ज है.

ऐसा कहा जाता है कि शाहजहां सफेद और काला ताजमहल बनवाना चाहता था और दोनों को एक पुल के जरिए जोड़ने की उसकी योजना थीय लेकिन शाहजहां की ऐसी कोई योजना नहीं थी. ये एक अपवाह है. इतिहासकारों के मुताबिक, ना तो किसी पुल के बारे में ऐसा कोई जिक्र मिलता है और ना ही काले ताजमहल के बारे में. यह केवल रची गई झूठी कहानियां है.

चौथी अफवाह ये है कि 19वीं सदी में ताजमहल यमुना नदी में डूब गया था और उसमें दरारें आ गई थीं. ये अफवाह भी झूठी है ASI के रिकार्ड्स में ताजमहल कभी भी यमुना में नहीं डूबा और ना ही इसमें कभी दरारें आई है।

पांचवी अफवाह ये है कि हर कुछ घंटों में ताजमहल का रंग बदल जाता है। क्या आपको भी ऐसा लगता है।खेर ताजमहल रंग नहीं बदलता यह मात्र कल्पना है. सूरज की किरणों से ये सुनहरा दिखाई देता है.

यहाँ https://rashtrapath.in/ आपको देश दुनिया की हर पल की जानकारी मिलेगी. आगरा और दिल्ली एनसीआर की हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!